टोहाना (नवल सिंह)
कहने को हमारा समाज सभ्य हो रहा है और अब जाति के आधार पर किसी को प्रताड़ित नहीं किया जाता, लेकिन कई बार बड़े नाम रखने वाले लोग ऐसा काम कर जाते है—जिससे सामाज में विरोध और आंदोलन करने के लिए लोग मजबूर हो जाते है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
ताजा मामले में फिल्मी सितारे सलमान खान और शिल्पा पर आरोप है कि दोनों ने एक चैनल से साक्षात्कार के दौरान वाल्मीकी समाज को नीचा दिखाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे समुदाय की भावनाएं आहत हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोगों में दोनों के खिलाफ काफी गुस्सा है। वायरल होता ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है। प्रदेश के साथ टोहाना का वाल्मीकि समाज भी रोष में है, जिसको लेकर आज समाज के लोगों की बैठक हुई जिसमें निणर्य के अनुसार शहर में रोष मार्च निकाला। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
इस दौरान शहर के मुख्य भगवान वाल्मीकी चौक पर सलमान व शिल्पा का पुतला जलाया गया।इस दौरान नारेबाजी करते हुए मामला दर्ज करने की मांग भी की गई।
समाज के गुस्साएं लोगों का कहना था कि प्रशासन को इससे पहले वो ज्ञापन के माध्यम से सूचना दे चुके है पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। भविष्य में वह शहर में सलमान व शिल्पा की फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा सलमान व शिल्पा इस गलती के लिए माफी मांगे और प्रशासन की तरफ से उन पर एफअाईअार दर्ज की जाए।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे