हिसार,
एवरग्रीन सोसायटी मोहल्ला रामपुरा के पीडि़त परिवार के सदस्य व शहर के प्रमुख लोगों द्वारा सोसायटी के प्रबंधक व परिवार द्वारा जमाकर्ता के करोड़ों रुपये वापिस ना देने व उन्हें गिरफ्तार न करने के विरोध में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के समक्ष धरना दिया गया। धरने में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि सोसायटी में हजारों गरीब परिवारों के पैसे जमा हैं। रजिस्ट्रार को सोसायटी के संचालक व उसके परिवार की चल व अचल सम्पति को जब्त करके एक महीने के अन्दर-अन्दर सभी पीडि़त परिवार के पैसे दिलवाए जाएं और सभी दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए। अगर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो 28 दिसम्बर को अग्रसेन चौक में पुतला जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा और उसके बाद 5 जनवरी से अग्रसेन चौक पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि जब तक पीडि़त परिवार के पैसे सोसायटी से नहीं मिल जाते, जब तक संघर्ष समिति का आंदोलन जारी रहेगा।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि पीडि़त परिवार ने दो महीने पहले रजिस्ट्रार कार्यालय में शिकायत करने के बावजूद सरकारी अधिकारियों ने निजी स्वार्थ के लिए कार्यवाही लेट करने के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्यवाही करे। जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष गौतम सरदाना ने कहा कि मैं और मेरे साथी 24 घंटे पीडि़त परिवार के साथ हैं। पीडि़त परिवार को चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। पीडि़त परिवार को जब तक पैसे नहीं मिलेंगे तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे। संघर्ष समिति के संयोजक गोपीचन्द वर्मा ने कहा कि सैकड़ों पीडित परिवारों की शिकायत रजिस्ट्रार के पास आई हुई है और सोसायटी के संचालक व उसके परिवार पर थाना शहर हिसार में दो मुकदमे दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर रही, जो सरासर गलत है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
इस धरने पर जन संघर्ष समिति के प्रधान गौतम सरदाना, संघर्ष समिति के संयोजक गोपीचंद वर्मा, बार एसोसिएशन प्रधान ओमप्रकाश कोहली, प्रधान वेद रावल, गुलजार काहलो, सर्वजन समाज पार्टी के प्रधान नंदकिशोर चावला, हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के जिला अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश बंसल, पंकज दिवान, छत्रपाल सोनी, स्वर्णकार संघ जिला प्रधान रामनिवास सोनी, राजेन्द्र मलिक, बस स्टेंड एसोसिएशन प्रधान राजेन्द्र बंसल, प्रदेश महामंत्री भीमसेन बवेजा, आजाद नगर प्रधान महेन्द्र सिंह महला, मेहरचंद मनचंदा, प्रवीन जैन, संघर्ष समिति सदस्य राजकुमार, बंटी गोयल आटो मार्केट, राजेश हिन्दुस्तानी, सुरेन्द्र खटक, अशोक बंसल, रतन लाल बंसल आदि ने संबोधित किया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे