फतेहाबाद

7 होनहार खिलाड़ियों ने किया टोहाना का नाम रोशन

टोहाना (नवल सिंह)
बजरंग स्पोर्टस अकैडमीं के बच्चों ने नेपाल में आयोजित दूसरी साऊथ एशियन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप 2017 में 7 पदक जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया है। विजेता सात खिलाडियों, एकेडमी संचालक विनय वर्मा, कोच नरेश भीमेवाला, मनेजर बलिंद्र नैन व अमनदीप सिंह का टोहाना पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवी लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को खुली जीप द्वारा विजय जलुस के रूप में विभिन्न बाजारों से स्कूल परिसर तक लाया गया।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार


बाजार में लोगों द्वारा जमकर अभिवादन किया गया। ढोल-नगाड़े आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस दौरान बिजली विभाग के एसडीओ मंदीप कुंडू ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या अंजु वर्मा ने भी विजेता खिलाडियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे खिलाडी ही जहां समाज का नाम रोशन करते है वहीं देश को उज्ज्वल भविष्य के लिए अग्रणी होते है।
नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।



विनय वर्मा ने बताया कि खिलाडी कुशल नैन, रेना नैन, गोपिका नैन, कोमल सहरावत व कुसुम नैन ने अपने-अपने भार वर्ग मेंं प्रतिद्वंधी देश के खिलाडिय़ों को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं सतनाम गहलोत व काजल जांगडा ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी डा.शिव सचदेवा, ग्रेपलिंग संघ के जिला प्रधान डा. वाईएस बांगड, कोषाध्यक्ष सुखबीर पूनिया, सहसचिव प्रदीप गोयत, पर्वातारोही सब इंस्पेक्टर रामलाल शर्मा, ग्रीन वैली स्कूल चेयरमैंन गौरव भूटानी, सेंटमेरी के निदेशक राजीव शर्मा, प्राचार्य रणधीर पूनिया, स्वर्णकार संघ के पूर्व प्रधान नरसी वर्मा, नंबरदार तारा चंद,माजीद समैन, पहलवान डा. शिवधन, फौजी महेंद्र नैन, महेंद्र घनधस, कोमल, वीना, सुनिता शर्मा, मीनू, पुनम, रेखा, सुनिता गिल, सुनील, सहित विजेता खिलाड़ियों के अभिभावकों ने शिरकत की।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सीएम के राहगिरी कार्यक्रम पर विधायक ने उठाये सवाल, कार्यक्रम को बताया समय का दुरुपयोग

रतिया के रैन बसेरा में ठहरे हुए लोगों का क्वारेंटाइन टाइम पीरियड पूरा होने पर भेजा घर

मां के साथ अवैध संबंधों के शक के चलते बेटे ने की थी रोहताश की हत्या