हिसार

ट्रेन चालक और स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

आदमपुर (अग्रवाल)
रविवार सुबह आदमपुर से जाखोद खेड़ा के बीच ट्रेन चालक और स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गई। जानकारी अनुसार रविवार सुबह आदमपुर से करीब 7 बजकर 55 मिन्ट पर एक मालगाड़ी हिसार के लिए रवाना हुई। आदमपुर— जाखोद खेड़ा के बीच गेट नम्बर 106 के नजदीक करीब 8 बजकर पांच मिन्ट पर जब मालगाड़ी गुजरने लगी तो रेल लाइन में फ्रैक्चर होने के कारण जोर का धमाका हुआ। धमाके के साथ ही गाड़ी चालक ने ब्रेक लगाने आरंभ कर दिए। वहीं स्टेशन मास्टर ने भी लाल झंड़ी दिखाकर संभावित खतरे से चालक को रुबरु करवा दिया। उस समय तक लगभग 26-27 डिब्बे पटरी से गुजर चुके थे।
रेल लाईन के डिमेज होने की सूचना मिलने पर हिसार से एक टीम पंहुची तथा डिमेज लाईन को ठीक किया।। इसके चलते किसान एक्सप्रेस को आदमपुर में तथा रेवाड़ी—फाजिल्का व लुधियाना—धूरी गाड़ी को हिसार रोक दिया गया। बाद में रेल लाइन को ठीक करके गाडिय़ो को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। इस पूरे प्रकरण में तीनों गाड़िया निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से गंतव्य तक पंहुची।

Related posts

बस अड्डे का पिछला गेट खोलना जनभावना के अनुरूप नहीं, किसी की नहीं थी मांग : दलबीर किरमारा

सरकार ने आदमपुर में प्रजातंत्र का गला घोटा, कुलदीप बिश्नोई भाजपा में अंतिम पंक्ति का नेता—जयप्रकाश जेपी

14 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम