हिसार

‘आगाज’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मचाया धमाल

आदमपुर,
आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में चल रहे एन.एस.एस. शिविर के दौरान ‘आगाज’ कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से धमाल मचाया। स्वयंसेवकों ने हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी व हरियाणवी गीतों पर जहां नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालिया बटोरीं वहीं मिमिक्री व अन्य मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का शुभारंभ सैन समाज की महिला प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण भाटी ने रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डी.के. रावत ने की। जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

मुख्यातिथि भाटी ने कहा कि संस्थान के स्वयंसेवकों ने आदमपुर को स्वच्छ बनाने का जो बीड़ी उठाया है वह निश्चित रूप से काबिले तारिफ है। कालेज को पहली बार एन.एस.एस. यूनिट का तोहफा मिला है। समाज में जो बुराईयां है उनको दूर करने का एकमात्र माध्यम शिक्षा है तथा हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि इन बुराईयों को समूल नष्ट करने के लिए अपना योगदान अवश्य दें। नशाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि ऐसी बुराईया है जिसका दुष्परिणाम अब हमारे सामने आ रहा है तथा सरकार के प्रयासों को आमजनता का सहयोग बेहद जरूरी है। नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंधक बने और 3300 रुपए से लेकर 70 हजार 900 रुपए मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

प्राचार्य रावत ने कहा कि स्वयंसेवक के लिए सबसे जरूरी अनुशासन होता है। अनुशासन में रहकर स्वयंसेवक खुद के दूसरों के जीवन को सफल बनाने का काम करता है। कार्यक्रम का आगाज छात्रा काजल व सुगंधा द्वारा सरस्वती वंदना गीत के साथ हुआ। इसके बाद छात्रा दिव्या ने ‘माही मेरा लेके आया झाझरा का जोड़ा, अंकित ने ‘होया की जे नचदी दी बाह फड़ ली डाका ता नी मारया, सोनिका ने ‘जूती पटियाले दी लाहौर दिया बालियां, काजल शर्मा ने ‘मेरे पिंड दे गेडे मारदा… आदि पंजाबी गीतों पर नृत्य कर खूब धूम मचाया। वहीं काजल एंड ग्रुप ने ‘हम इंडिया वाले, आंचल ने ‘इक याद पुरानी है, ममता व नीतू ने हरियाणी डांस, धीरज ने हरियाणवीं रामलीला, तुषार, सुनील व नदीम ने शायरी, मोहित जिंदल व घनश्याम माहिया ने गीत व शायरी की प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों का खूब मनोरंजन किया।
इस मौके पर हनुमान भाटी, कार्यक्रम प्रभारी राकेश शर्मा, वेदपाल यादव, पूनम यादव, बलवान सिंह, प्रदीप एल. वर्मा, उधम सिंह, अमित कुमार, मनोज, विकास, सतबीर भगत आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

आदमपुर की राधिका व उसके बेटे की पति ने की चाकू से गोदकर हत्या, 5 साल पहले की थी लव मैरिज

Jeewan Aadhar Editor Desk

15 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

स्पोट्रस पॉलिसी के अंतर्गत दी गई इन्क्रीमेंट की रिकवरी में अफसरों की धांधलेबाजी उजागर

Jeewan Aadhar Editor Desk