हिसार

प्रवासी मजदूर अपने घरों में वापसी की बजाय प्रदेश में रह कर काम करें : गर्ग

लॉकडाउन के भय से प्रदेश के अलग-अलग जिलों से प्रवासी मजदूर 25 से 70 प्रतिशत तक कर चुके पलायन

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वे हरियाणा से अपने घरों में वापसी ना करें। बार-बार घरों में जाने व आने में हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं और रोजगार में भी दिक्कत आती है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 25 से लेकर 70 प्रतिशत तक मजदूर पलायन कर चुके हैं जिसके कारण उद्योगपतियों को उद्योग चलाने में दिक्कतें आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को लॉकडाउन के समय बंद पड़ी दुकानें व बंद उद्योगों का बिजली के बिल माफ करने चाहिए। हरियाणा सरकार ने पिछले साल लॉकडाुन के समय का भी पूरा बिजली का बिल व हाऊस टैक्स व्यापारी व उद्योगपतियों से वसूल किया गया था, जो सरासर गलत था। उन्होंने मांग की कि प्रदेश की अनाज मंडी में आढ़तियों के परमिट बनाकर अनाज खरीद करने की इजाजत दी जाए। अगर अनाज मंडियों से सरसों की खरीद बंद हो जाएगी, सरसों का तेल व खल की बड़ी भारी दिक्कत आ जाएगी। देश व प्रदेश में पहले ही सरसों का तेल व अन्य तेलों में कमी आई हुई है जिसके कारण हर प्रकार के तेलों के रेटों में भारी बढ़ोतरी हो गई है।

Related posts

सस्पैंड कर्मियों के समर्थन में बिजली कर्मचारियों ने दिया धरना

आदमपुर : महिला से पता पूछा..और फिर…

Jeewan Aadhar Editor Desk

एडवोकेट चन्द्र सिंह सहारण बने जीव रक्षा बिश्नोई सभा के हिसार जिला अध्यक्ष