टोहाना (नवल सिंह)
बंगा निवासी संदीप सिंह ने ही लूट की वारदात की स्टोरी को रचते हुए अपने दोस्तों से गर्भवती पत्नी रिंपु को गोली मरवाई थी। पंजाब पुलिस ने घटना का पटाक्षेप करते हुए आरोपी पति संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ध्यान रहे 5 जनवरी को पंजाब के मूनक में घग्गर नदी के पास संदीप सिंह के साथ कार में बैठी उसकी पत्नी रिंपु को गोली मारकर उससे नगदी व अन्य समान लूटा गया था। घटना में रिंपु के पेट में पल रहा 7 माह के बच्चे की मौत हो गई् थी। वहीं रिंपु इस समय हिसार के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
अपनी ही बातों में फसा आरोपी
पुलिस जांच में पति पुलिस के सामने अपनी ही बातों में खुद फंस गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो संदीप सिंह टूट गया और पूरी सच्चाई उगल दी। पुलिस ने आरोपी पति समेत घटना को अंजाम देने वाले दोनों दोस्तों को काबू कर लिया है। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। एसएसपी मनदीप सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि बंगा का रहने वाला संदीप सिंह (22) बीए थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। जिसकी शादी 14 फरवरी 2017 को हरियाणा के गांव रत्ताखेड़ा की रिंपू के साथ हुई थी। संदीप सिंह के अनुसार उसकी पत्नी की उम्र उससे दो साल अधिक थी। जिसे वह पसंद नहीं करता था। जीवन आधार जनवरी माह की प्रतियोगिता में भाग ले…विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीत सकते है हर माह नकद उपहार के साथ—साथ अन्य कई आकर्षक उपहार..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
ऐसे रची साजिश
संदीप सिंह ने अपने दोस्त रजत और मूनक का रहने वाला सुरिंद्र शर्मा के साथ मिलकर पत्नी को मारने की साजिश रची थी। साजिश के अनुसार संदीप सिंह अपनी पत्नी को मायके से वापस लेकर आएगा तो उन्हें रास्ते में लूट कर उसकी पत्नी को गोली मार देना जिससे वह मर जाएगी।आरोपी ने रजत को 315 बोर की देसी पिस्तौल और दो कारतूस का प्रबंध भी करके दिया। योजना के अनुसार 5 जनवरी की शाम को संदीप अपनी पत्नी रिंपू को कार पर मायके से ला रहा था तो मूनक में घग्गर पुल के पास संदीप ने कार रोक ली थी। जहां उसके दोनों दोस्त मोटर साइकिल पर पहुंच गए और योजना के अनुसार उन्हें घेरकर लूटपाट करनी आरंभ कर दी। रजत और सुरिंद्र शर्मा ने संदीप सिंह की पत्नी से 10 हजार रुपये और उसके पर्स से 8 हजार रुपये और दूसरा सामान लूटा था। इसके बाद सुरेंद्र सिंह की पत्नी के पेट में गोली मार दी थी। घटना के बाद दोनों फरार हो गए थे। हादसे में पत्नी के पेट में बच्चे की मौत हो गई है। जबकि महिला हिसार के अस्पताल में दाखिल है। पत्रकारिकता के क्षेत्र में है तो जीवन आधार न्यूज पोर्टल के साथ जुड़े और 72 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए वार्षिक पैकेज के साथ अन्य बेहतरीन स्कीम का लाभ उठाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
ये भी पढ़े—5 जनवरी को संदीप सिंह ने ये सुनाई थी स्टोरी
संदीप पर ऐसे हुआ शक
5 जनवरी को आरोपी पुलिस ने संदीप से लूट की वारदात की पूरी जानकारी ली। संदीप की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसआईटी का गठन किया गया। जांच में पुलिस ने संदीप सिंह से बात की तो आरोपी अपनी बातों में फंसता चला गया। आरोपी के ससुराल रत्ताखेड़ा और उसके गांव बंगा का कार से सफर महज 30 मिनट का है। जबकि घटना के दिन सुसराल से निकले के बाद उसे काफी समय लग गया था।
मैट साफ करना पुलिस को अखरा
संदीप ने पुलिस को बताया कि वह रास्ते में सिगरेट पीने के लिए रूक गया था। सिगरेट पीने के बाद उसने कार के मैट निकाल कर साफ करने शुरू कर दिए थे। संदीप ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे ड्राइवर सीट पर बैठाकर उसकी पत्नी के पेट में गोली मारी थी। जबकि वह पत्नी को बचाने का प्रयास कर रहा था। संदीप के 30 मिनट के सफर में सिगरेट पीना, मैट साफ करना और सिर्फ पत्नी को ही निशाना बनाना यह बातें पुलिस के गले नहीं उतरी। नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंधक बने और 3300 रुपए से लेकर 70 हजार 900 रुपए मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
पुलिस ने बताया सच
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि संदीप सिंह की योजना के अनुसार उसके दोस्तों ने इस रास्ते में ही लूट के नाटक और रिंपु की हत्या को अंजाम देना था। परंतु उसके दोस्त लेट हो गए थे तो संदीप रूक कर उनके आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस का दावा है कि रजत का संदीप के घर आना-जाना था। रजत को महिला के सिर पर गोली मारने के लिए कहा गया था परंतु रजत सिर में गोली नहीं मार सका। घटना के दौरान संदीप ने रजत को गोली लोड करने में भी मदद की थी।
संदीप ने किया पत्नी के मरने का इंतजार
संदीप ने पुलिस पूछताछ में माना है कि पेट में गोली लगने के बाद पत्नी की मौत नहीं हुई तो संदीप घायल पत्नी को धीमे गति कार से टोहाना की तरफ चल दिया ताकि खून बहने से उसकी मौत हो जाए। टोहाना में संदीप उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गया। जहां से संदीप ने अपने साले को फोन कर टोहाना बुला लिया। टोहाना से उसे हिसार के रैफर कर दिया गया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे