इंदौर,
शहर के परदेशीपुरा से पांच दिन पहले लापता BSC में पढ़ रहे 20 साल के स्टूडेंट मृदुल पिता मोहित भल्ला निवासी क्लर्क कॉलोनी मूल निवासी शाहगढ़ बंडा (सागर) का प्रेम प्रसंग के चलते उसी के क्षेत्र के तीन लड़कों ने अपहरण किया। उसे इंदौर से 31 किमी दूर कंपेल के उदयनगर में मुआरा घाट ले जाकर मारपीट की फिर रस्सी से हाथ बांधकर फेंक दिया। हत्या की नीयत से ऊपर से पत्थर भी फेंके।
SP अवधेश गोस्वामी और ASP प्रशांत चौबे ने बताया शुक्रवार सुबह 7 बजे ग्रामीणों के साथ पुलिस जवान पहाड़ी रास्ते से 1 किमी दूर नीचे पेड़ की डालियां व टहनियां पकड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। कम्पैल चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया घटनास्थल से 400 फीट गहराई में मृदुल के कपड़े नजर आए। 45 मिनट का सफर तय कर खाई में उतरे तो मृदुल पहाड़ियों के बीच से बहने वाले झरने की सूखी नाली में औंधे मुंह पड़ा था।
उसे सीधा किया तो उसके मुंह से तेजी से हवा निकली। उसे जिंदा देख मौके पर डॉक्टरों को बुलाया। दोपहर 12 बजे ऊपर लाकर उसे इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पुलिस ने जब बताया कि 7 जनवरी की दोपहर 2 बजे मृदुल को फेंका था और 12 जनवरी को उसे जीवित निकाला तो डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए। जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
इसलिए बच सकी जान
डॉक्टरों ने बताया मृदुल के हाथ-पैर ठंड से अकड़ गए थे। उसके फेफड़े, दिल, लिवर में ज्यादा चोट नहीं थी। पत्थर से घाव हुए लेकिन औंधा मुंह नाली में फंसने से ब्लीडिंग रुक गई थी। घावों में इंफेक्शन भी नहीं हुआ था। सांस लेने में भी परेशानी नहीं हुई। यही वजह है कि वह बच गया।
नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंधक बने और 3300 रुपए से लेकर 70 हजार 900 रुपए मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
प्रेमिका का चाचा बन मिलने बुलाया
मुख्य आरोपी आकाश (24) क्वींस टॉवर नौलखा है। उसे शंका थी कि मृदुल उसकी प्रेमिका से बात करता है। उसने साथी विजय (20) निवासी राजदरा कम्पैल रोड और रोहित उर्फ पीयूष (23) निवासी कुशवाह नगर बाणगंगा के साथ मिलकर अपने ही भाई की स्विफ्ट कार में अपहरण किया था।
मृदुल के रूममेट सौरभ सेन ने बताया वह 7 जनवरी को नाश्ता कर आने का बोलकर निकला था। उसे आकाश ने किसी दूध वाले की गाड़ी रुकवाकर उसके मोबाइल से फोन कर प्रेमिका का चाचा बनकर मिलने बुलाया था। वह जैसे ही बताए स्थान पर पहुंचा उसे अगवा कर लिया। पुलिस ने जांच की तो पलासिया चौराहे के कैमरे में संदिग्ध कार दिख गई। पत्रकारिकता के क्षेत्र में है तो जीवन आधार न्यूज पोर्टल के साथ जुड़े और 72 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए वार्षिक पैकेज के साथ अन्य बेहतरीन स्कीम का लाभ उठाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
ग्रामीण राजेंद्र ठाकुर ने बताया खाई से 3 लोगों के शव निकाल चुका हूं। जहां से मृदुल को फेंका, वहां से किसी का भी जिंदा बचना नामुमकिन है। ये चमत्कार है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे