फतेहाबाद

बच्चें आए थे अक्षर ज्ञान लेने, आंगनबाड़ी वर्कर ने बना दिया बाल मजदूर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सरकार ने बालश्रम पर रोक लगा रखी है, लेकिन इसकी परवाह सरकार के अधीन कार्यरत लोगों को बिल्कुल नहीें है। वे ना तो बाल कानून की परवाह करते है और ना ही बाल श्रम करवाने से परहेज करते है। ताजा मामला फतेहाबाद की एक आंगनबाड़ी का है। यहां पढ़ने के लिए आने वाले छोटे गरीब तबके के बच्चों से जमकर काम करवाया जाता है।
ऐसा ही क्षण कैमरे में कैद हो गया, जब आंगनबाड़ी में उनसे राशन के कट्टे उठवाये जा रहे थे। ये कट्टे उठाने का काम मजदूरों का होता है, लेकिन यहां पर ये काम बच्चों से करवाया जा रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि यहां आने वाला पूरा राशन सदा बच्चें ही उठाकर लाते है। तंग गली होने के कारण वाहन अंदर तक नहीं आते, ऐसे में यहां बच्चों से ही मजदूरी करवाई जाती है। होटल, ढ़ाबे पर काम करने वाले बच्चों को मुक्त करवाने वाला बालश्रम विभाग अब आंगनबाड़ी वर्करों पर क्या कार्रवाई करता है—यह देखने वाली बात है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

किसानों की बिजली में 2 घंटे की कटौती के आदेश, घरेलू बिजली में भी लगेगे पावर कट

फतेहाबाद में चस्पाए डॉ.आदित्य इंसां के इनामी पोस्टर

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद जिला में एचटेट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक 28 को

Jeewan Aadhar Editor Desk