हरियाणा

संत रामपाल के समर्थकों का रोहतक पहुंचना हुए शुरु

हिसार
संत शिरोमणि परमेश्वर कबीर साहिब का 619वां प्रकट दिवस संत रामपाल महाराज के दिशा निर्देश से उनके शिष्य व साध संगतों द्वारा 9 जून को पशु मेला ग्राउंड गोहाना रोड रोहतक में बड़ी श्रद्धा से सत्संग से विशाल भंडारे के साथ मनाया जाएगा। ​आयोजकों का कहना है कि संत कबीर को सभी समुदायों के श्रद्धालु बड़े आदर व सम्मान के साथ मानते हैं। वे एक अनोखे संत हुए जिनका पालन-पोषण मुस्लिम परिवार में हुआ वे बहुत बड़े समाज सुधारक सिद्ध हुए क्योंकि उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम दोनों जातियों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया और धर्म के आडंबरों व कर्म-कांडों पर जमकर प्रहार किया। आज हर धार्मिक साहित्यों में उनका उल्लेख बड़े आदर के साथ किया जाता है। उन्होंने बताया कि रोहतक में सत्संग व भंडारा प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। सत्संग व भंडारे में प्रदेश के सभी समुदाय के 36 बिरादरी के श्रद्धालु पहुंचेंगे।
वहीं पुलिस प्रशासन ने भी संत रामपाल के समर्थकों की भारी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता ​इंतजाम करने शुरु कर दिए है।

Related posts

हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा सरकार खोलेगी खुद की बैंकिंग कंपनी, बैंकों में पड़े 7500 करोड़ रुपयों से टूटी सरकार की नींद

फ्यूचर मेकर : कोर्ट ने की राधेश्याम की जामनत याचिका खारिज