हरियाणा

संत रामपाल के समर्थकों का रोहतक पहुंचना हुए शुरु

हिसार
संत शिरोमणि परमेश्वर कबीर साहिब का 619वां प्रकट दिवस संत रामपाल महाराज के दिशा निर्देश से उनके शिष्य व साध संगतों द्वारा 9 जून को पशु मेला ग्राउंड गोहाना रोड रोहतक में बड़ी श्रद्धा से सत्संग से विशाल भंडारे के साथ मनाया जाएगा। ​आयोजकों का कहना है कि संत कबीर को सभी समुदायों के श्रद्धालु बड़े आदर व सम्मान के साथ मानते हैं। वे एक अनोखे संत हुए जिनका पालन-पोषण मुस्लिम परिवार में हुआ वे बहुत बड़े समाज सुधारक सिद्ध हुए क्योंकि उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम दोनों जातियों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया और धर्म के आडंबरों व कर्म-कांडों पर जमकर प्रहार किया। आज हर धार्मिक साहित्यों में उनका उल्लेख बड़े आदर के साथ किया जाता है। उन्होंने बताया कि रोहतक में सत्संग व भंडारा प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। सत्संग व भंडारे में प्रदेश के सभी समुदाय के 36 बिरादरी के श्रद्धालु पहुंचेंगे।
वहीं पुलिस प्रशासन ने भी संत रामपाल के समर्थकों की भारी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता ​इंतजाम करने शुरु कर दिए है।

Related posts

मोदी व संगठन की नीतियों से पूर्वोत्तर में हुई भाजपा की ऐतिहासिक जीत : सोलंकी

आंधी के कारण गिरा पोल, 3 डाक्टर हुए गंभीर रुप से घायल

SP आॅफिस के बाहर व्यक्ति ने पीया जहर