स्कूल न्यूज

कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में आदमपुर कन्या विद्यालय की छात्राएं अव्वल

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के गुरु जम्भेश्वर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को खंड स्तरीय कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खंड के लगभग सभी सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बी.ई.ओ. वेद सिंह दहिया की अध्यक्षता में हुई कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से कानून की जानकारी दी गई।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

निबंध लेखन में सोनू कोहली प्रथम, श्रवण चूली बागडिय़ान द्वितीय, स्लोगन में सुमन आदमपुर प्रथम, सुनील चूली बागडिय़ान द्वितीय, भाषण में पायल मंडी आदमपुर प्रथम, सुनेश काबरेल द्वितीय, प्रश्नोत्तरी में मंडी आदमपुर की उमा भारती, हेमलता व मंजू की टीम प्रथम, आदमपुर के मोहित, सुमित व मुनीष की टीम द्वितीय रही। वाद-विवाद में मंडी आदमपुर की काजल और विशाखा प्रथम, सीसवाल की शोभा और पूनम द्वितीय रही।

जीवन आधार जनवरी माह की प्रतियोगिता में भाग ले…विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीत सकते है हर माह नकद उपहार के साथ—साथ अन्य कई आकर्षक उपहार..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

कविता गायन में निशा मंडी आदमपुर प्रथम, अचिता मोडाखेड़ा द्वितीय, पेंटिंग में रोबिन आदमपुर प्रथम, अंजली मंडी आदमपुर द्वितीय, पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण में भारत मोडाखेड़ा प्रथम, जम्भेश्वर स्कूल की खुशबू द्वितीय, डोक्यूमैंटरी में शिवकुमार सीसवाल प्रथम, संदीप मंडी आदमपुर द्वितीय, नाटक में आदमपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रथम और गुरु जम्भेश्वर स्कूल द्वितीय रहा। इस मौके सेवानिवृत डी.ई.ओ. अमीलाल गोदारा, प्राचार्य रणवीर सिंह डारा, प्राचार्य कैलाशचंद्र सैनी, गोपाल गिल, छबीलदास कालीराणा, रामप्रकाश मेहला, कश्मीरीलाल शर्मा, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

बजरंग स्कूल के छात्र ने नेशनल प्रतियोगिता में लहराया परचम

आदर्श हाई स्कूल में रक्षाबंधन पर प्रतियोगिताएं आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

फैंसी ड्रेस में सामाजिक बुराईयों पर किए प्रहार

Jeewan Aadhar Editor Desk