हिसार

युवा नशे से दूर रहकर करें स्वस्थ व्यक्तित्व का विकास- डा. सैनी

हिसार,
रैडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा गत दिन छज्जू राम मैमोरियल जाट कॉलेज में एक दिवसीय नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सैनी न किया। सेमिनार में आज के युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने व दूसरों के जीवन को स्वस्थ बनाने बारे प्रेरित किया गया।
डा. सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि लोग नशे के शिकार हो रहे हैं, विशेषकर युवा नशे की गर्दीश में फंसकर अपने जीवन को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर बना रहा है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहे और अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। नशा न केवल व्यक्ति को स्वयं को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि इससे समाज पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। नशे की प्रवृति वाले व्यक्ति को समाज में भी हीन भावना की दृष्टि से देखा जाता है। इसलिए नशा व्यक्ति को हर प्रकार से नुकसान पहुंचाता है।

उन्होंने कहा कि कई बार तो व्यक्ति नशे के चुंगल में इस कदर फंस जाता है कि वह चाहकर भी उससे छुटकारा पाने में नाकाम होता है। ऐसे व्यक्ति को चाहिए कि वे नशा मुक्ति केंद्र में चिकित्सा लाभ लेना चाहिए। हिसार के नागरिक अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र स्थापिता किया गया है, जहां पर नि:शुल्क चिकित्सीय लाभ दिया जाता है। कोई भी व्यक्ति यदि नशे का आदी हो चुका है और इससे छुटकारा पाना चाहता है, तो वह नशा मुक्ति केंद्र में अपना इलाज करवाकर नशे से छुटकारा पा सकता है।
सेमिनार में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि संस्था युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए जागरूकता कैंपों व सेमिनारों का समय-समय पर आयोजन करती है, ताकि अधिक से अधिक युवा नशा से दूर रहकर एक सशक्त व स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने नशा से होने वाले नुकसान व इससे किस प्रकार छुटकारा पाया जा सकता है, के बारे में भी अपने विचार रखे। इसके अलावा सेमिनार को डा. पूनम दहिया, प्रोफेसर नरवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डा. राजपाल सिहाग, डा. संदीप बेरवाल, डा. पूर्णिमा, डा. सीमा गुप्ता, डा. कैलाश सहित अन्य महाविद्यालयों से प्रोफेसर के साथ-साथ रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर विधानसभा से क्यों हारी भाजपा, जानें मुख्य 6 कारण

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में डाक्टर सहित 6 कोरोना पॉजिटिव मिले, मोड़ाखेड़ा में 11 व मोहब्बतपुर में 10 मरीज मिले

सेक्टर 16-17 एसोसिएशन ने किया राष्ट्रगान को सम्मान दिलाने का अभियान शुरू