हिसार

शान्ति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में टीचिंग स्किल्स एंड मैथड पर वेबिनार का आयोजन

हिसार,
तोशाम रोड़ लाडवा स्थित शान्ति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बी. एड. व एम. एड. के सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय टीचिंग स्कील्स एंड मैथडस था। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर ऋषि पाल, डीन हयूमिनिटिस एण्ड अप्लाइड साइंस विश्वकर्मा स्किल्स यूनिवर्सिटी हरियाणा रहे। प्रोफेसर ऋषिपाल ने विद्यार्थियों को कोविड-19 महामारी के बारे में जागरुक करते हुए टीचिंग स्किल्स और मैथड के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि टैक्नॉलाजी के इस दौर में नए-नए टीचिंग मैथडस एवं स्किल्स प्रयोग की जाती हैं और भावी अध्यापकों को टैक्नॉलाजी के साथ अपडेट होते हुए इन स्किल्स के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कम्युनिकेशन स्किल्स, लीडरशिप स्किल्स, पर्सनैलिटी डिवलपमैन्ट, अध्यापक और छात्रों के बीच में अच्छे सम्बन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस वेबिनार में बी. एड. एवं एम. एड. के सभी स्टाफ मैम्बर्स उपस्थित रहे। डा. सुनील शर्मा ने इस वेबिनार का आयोजन करवाया जिसमें विद्यार्थियों ने इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में भी इस तरह के वेेबिनार का आयोजन करवाते रहेंगे। शान्ति निकेतन विद्यापीठ के चेयरमैन डा. एस. एस. दलाल ने डा. ऋषिपाल का इस वेबिनार के सफल आयोजन एवं उनके कीमती समय के लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद किया। वेबिनार के अंत में विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन इंजि. साहिल दलाल ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद करते हुए छात्र-छात्राओं को भी इस आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।

Related posts

स्कूटी जलाने व वाल्मीकि समाज के प्रति गलत टिप्पणी करने पर केस दर्ज, जांच करने पहुंचे डीएसपी

जेजेपी नेता व पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा का कोरोना से निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

युवाओं के कौशल विकास से सार्थक होगी आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा

Jeewan Aadhar Editor Desk