हिसार

महिलाओं ने घर-घर कीर्तन कर जगाई राम नाम की अलख,चढ़ावे में आई दान राशि को किया गौशाला में भेंट

आदमपुर(अग्रवाल)
पिछले 3 सालों से घर-घर सुंदरकांड चौपाईयों की गुंज व राम नाम की अलख जगा रही आदमपुर श्रीसुंदरकांड महिला मंडल नई अनाज मंडी की महिलाओं ने चढ़ावे में आई 51,000 रुपये की दानराशि को गौशाला में भेंट की है। गौसेवा के लिए महिलाओं द्वारा उठाए गए इस कदम की हर कहीं पर सराहना की जा रही है। बसंत पंचमी पर भादरा रोड स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में हुए कार्यक्रम में गौशाला सरंक्षक तरसेम गोयल, व्यापार मंडल प्रधान लीलाधर गर्ग, सीताराम शर्मा, दिनेश गर्ग को यह राशि भेंट की गई।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

महिला मंडल प्रमुख मैना देवी और आशा ऐलावादी ने बताया कि काजला धाम की प्रेरणा से उन्होंने आदमपुर मेें श्रीसुंदरकांड महिला मंडल का गठन किया हुआ है। मंडल की महिलाएं अपने कामकाज से समय निकालकर घर-घर श्रीसुंदरकांड पाठ और भजन-कीर्तन करती है। चढ़ावे में आई दानराशि को एकत्रित करके उन्होंने गौमाता की सेवा में लगाने का निर्णय लिया।

पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंधक बने और 70 हजार 900 रुपए तक की मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

प्रधान लीलाधर गर्ग ने बताया गौशाला करीब 1,700 गौवंश है। प्रत्येक माह इन गायों पर लाखों रुपये खर्च करके इनके लिए हरे चारे की व्यवस्था की जा रही है। गौशाला में दी गई दानराशि सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। बाद में गौशाला कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर इन्हें सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अलका ऐलावादी, सुनिता गर्ग, निर्मल ऐलावादी, ममता गर्ग, मिनाक्षी खिच्चड़, शशि सिंधवानी, रीतू गर्ग, सुमन बंसल, मूर्ति धारणिया, निर्मल बांगा, मंजू ऐलावादी, कुसुम रेवड़ी, नीरु सिंधवानी, मीनू ऐलावादी, सुनिता वासदेव, सुषमा वासन, पुष्पा सैनी, शीतल गोयल, शांति देवी, किरण देवी, कश्मीरीलाल गर्ग, मानव, पार्थ बिश्नोई आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही..युवक—युवती को ट्रेन के आगे कूदकर देनी पड़ी जान

अग्रोहा में हाईवे पर अधूरी पड़ी सर्विस लाइन के कारण एक दर्जन से अधिक की मौत : गर्ग

29 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले कार्यक्रम