टोहाना (नवल सिंह)
टोहाना उपमंडल के एक गांव से एक नाबालिग छात्रा को उसके गांव के ही दो युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
छात्रा के भाई ने पुलिस को इस बारे शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और दोनों आरोपी युवक मनजीत व सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सोमवीर ढाका ने बताया कि छात्रा को युवकों के कब्जे से बरामद किया गया। छात्रा के बयान लेकर पुलिस ने उसे परिजनों के पास भेज दिया। वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को हिसार जेल में भेज दिया।