देश

शिवराज गांधी के रस्ते पर चलकर बोले बहके मत किसान

भोपाल
किसान आंदोलन के कारण मध्यप्रदेश में बिगड़े हालात को संभालने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार से उपवास पर बैठ गए हैं। सीएम ने सूबे में शांति बहाली तक उपवास करने का फैसला किया है। उपवास के दौरान सीएम शिवराज आज से दशहरा मैदान में लोगों से सीधे मुलाकात करेंगे। शिवराज के इस उपवास के लिए राज्य बीजेपी के तमाम बड़े नेता और मंत्री दशहरा मैदान पहुंचे हुए हैं। मंच पर सीएम की पत्नी साधना सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता बाबूलाल गौर, प्रभात झा समेत मंत्रिमंडल के कई सदस्य हैं।
उपवास पर बैठने के बाद शिवराज ने कहा कि ‘कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। बच्चों के हाथों में पत्थर थमा दिए गए। आंदोलन तभी जायज होता है जब सरकार बात नहीं करे। हम तो बात करने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा, किसान और उपभोक्ता के बीच बिचौलिए को खत्म कर दिया जाएगा। सरकार केंद्र सरकार के समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद करेगी। हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश और जनता का विकास है। हमारी सरकार के दौरान राज्य की 40 लाख एकड़ जमीन में सिंचाई की सुविधा पहुंचाई गई।’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मालवा को रेगिस्तान बनने से बचाया गया। शिवराज ने कहा, ‘मालवा इलाके में नर्मदा का पानी ले जाया गया। किसान दूसरों की बात में नहीं आएं। हमने किसानों को बिजली दी। किसानों से प्याज खरीदा।’ उन्होंने कहा, ‘इस बार राज्य में फसलों की बंपर पैदावार हुई है। जब-जब पैदावार ज्यादा होती तो फसलों की कीमतें गिरती हैं। इस बार भी गेहूं, धान, सोयाबीन, आलू, प्याज की बंपर पैदावार हुई है। अन्न के भंडार भर गए हैं। हमने फैसला किया है कि प्याज उत्पादन करने वाले किसानों से प्याज 8 रुपये प्रति किलो खरीदा जाएगा। 10 जून से तुअर (अरहर) की खरीद 4,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किया जाएगा। मूंग, उड़द की भी सरकारी खरीद की जाएगी। राज्य सरकार किसानों के पसीने को बेकार नहीं जाने देगी।’

Related posts

हेल्थकेयर-एजुकेशन को मिलती रहेगी छूट

केंद्र सरकार वायदा व्यापार कानून को समाप्त करे – बजरंग दास गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

संस्थाओं से दो लाख बच्चे गायब, सुप्रीम कोर्ट हैरान