देश

हाईकोर्ट ने कहा कुछ तो दया दिखाए


दिल्ली

दिल्ली हाईकोर्ट ने बीएएसफ से कहा कि वह उस जवान के प्रति थोड़ी दया दिखाए जो अपनी वाइफ के प्रेगनेंट होने की वजह से ट्रांसफर रोकने का अनुरोध कर रहा है। हाई कोर्ट ने कहा कि नाखुश सुरक्षा बलों से खुशहाल काम की उम्मीद नहीं की जा सकती।
गौरतलब है कि बीएसएफ के कांस्टेबल भूदेव सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि उसे नवंबर तक दिल्ली से श‍िलांग ट्रांसफर न किया जाए, क्योंकि उनकी पत्नी प्रेगनेंट है और उन्हें नवंबर तक बच्चा होने की उम्मीद है।
जस्ट‍िस संजीव सचदेवा और एके चावला की पीठ ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) से कहा कि उनकी नियुक्ति कहीं और करके उनकी मदद करे। हाई कोर्ट ने कहा- ‘कुछ दया दिखाइए, आपके पास यदि नाखुश जवान रहेंगे तो आप खुशहाली के साथ काम नहीं कर सकते।’ बीएसएफ की तरफ से केंद्र सरकार के वकील संजीव नरूला पैरवी कर रहे थे।

नरूला ने कहा कि इस बारे में श‍िकायतकार्त का आवेदन अभी विचाराधीन है, इस पर कोर्ट ने कहा कि इस मसले को दो हफ्ते के भीतर निपटाएं और आगे 12 जुलाई को इस पर फिर कार्रवाई की जाएगी.

भूदेव सिंह ने इस साल फरवरी में ही संबंधित विभाग में यह आवेदन किया था कि उसका अभी ट्रांसफर न किया जाए. याचिका में कहा गया है कि उसके निवेदन के बावजूद बीएसएफ ने 10 जून को आदेश दिया कि 25 जून तक उसका मेघायल ट्रांसफर किया जाए.

भूदेव सिंह की पत्नी श‍िक्षक हैं और काफी समय तक दिल्ली में उनका आईवीएफ उपचार हुआ. इस दौरान भूदेव दिल्ली में ही पोस्टेड रहे. अब जब उनकी पत्नी गर्भवती हैं, तो उनका ट्रांसफर कर दिया गया.

Related posts

खट्टर ने AK से पूछा, ‘दिल्ली में हूं, मीटिंग कहां है?’

Jeewan Aadhar Editor Desk

बुधवार की शुरुआत आंधी—तूफान के साथ,कई जगहों पर गिरे पेड़, अगले कुछ घंटे में आंधी—तुफान फिर से आने की संभावना

EVM हैक करने पहुंचे CPM और NCP के प्रतिनिधि