जनहित युवा क्लब के अध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन नलवा में किया गया जिसमें जिसमें सैंकडों युवाओं ने भाग लिया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष पवन गंगवा ने बताया कि नलवा हलके में 54 गांव में लगते है इनमें गंगवा, कैमरी, हरिकोट, आर्यनगर, मंगाली, लुदास शाहपुर, रावलवास मुकलान सहित अन्य गावों में गर्मी के दिनों में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है जो कि ग्रामीण पर सरासर अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावों से पहले हरियाणा प्रदेश को पूरी बिजली व पानी दिलवाने के वायदे किए थे परंतु भाजपा सरकार बिजली व पानी देने के मामले मे आज विफल साबित हो रही है। नलवाहलका के ग्रामीण आज बिजली व पानी जैसी सुविधाओं को तरस रहे है उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। उन्होंने बताया कि अब सरकार के प्रतिनिधि कह रहे है कि ग्रामीणों क्षेत्रों बिजली की चोरी की जा रही है जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों मे बिजली कम दी जा रही है। पवन गंगवा ने इस पर सवाल उठाते हुए कि नलवा हलका के सभी ग्रामीण खेतों के पानी का माल (फीस) सभी समय पर भर रहे है इसके बावजूद भी सरकार ग्रामीणों को नहर में पानी एक बार दिया जा रहा है जो कि ग्रामीणों के लिए पर्याप्त नही है उनकी मांग है कि नलवा के ग्रामीणों को एक महीने में कम से कम तीन बार पानी मिलना चाहिए। उन्होंने सरकार के चेतावानी देते हुए कि अगर नलवा हलका के ग्रामीणों को पानी तथा बिजली पर्याप्त मात्रा में नही दी गई तो परेशान लोगों को साथ लेकर प्रदेश में आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने मांग कि हरियाणा प्रदेश को एसवाईएल नहर का पानी दिलवाया जाना चाहिए ताकि हरियाणा वासियों को पानी की कोई कमी ना हो। बैठक में विनोद गंगवा, रामनिवास, संदीप कैमरी, धर्मवीर लुदास, संजय आर्य नगर, मदन हरिकोट मौजूद थे।