देश हरियाणा हिसार

सरकारी मुलाजिम है,, नहीं मानेंगे कहना


आदमपुर

भाजपा सरकार में यदि किसी वर्ग के मजे है तो वो वर्ग है सरकारी मुलाजिमों का वर्ग। सरकार कोई भी आदेश निकाले, लेकिन उनके कोई असर नहीं पड़ता।

इसी कड़ी में, तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने को लेकर 3 दिवसीय ब्लाक स्तरीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी आदमपुर के सरकारी महकमें दिलचस्पी नही ले रहे है। आलम यह है कि शिविर में इक्का-दुक्का विभाग के अधिकारी व कर्मियों को छोडक़र स्थानीय नागरिक ही योगाभ्यास कर रहे है। आदमपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। शनिवार को पतंजलि योग समिति से प्रशिक्षक राकेश कुमार ने योगाभ्यास करवाया। रविवार को योग प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा। गौरतलब है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को आदमपुर के सभी सरकारी महकमों की बैठक आदमपुर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में बुलाई गई थी। बैठक में अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मियों ने रुचि नही ली थी।

Related posts

जींद उपचुनाव में इनेलो की हुई मिट्टी पलीद, 15 उम्मीदवार नोटा से हारे

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश हुए पूर्व सीएम हुड्डा

स्वर्णकार संघ ने एडीसी को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन