हिसार

संत रविदास की जयंती पर हुआ कार्यक्रम

आदमपुर (अग्रवाल)
जवाहर नगर में संत रविदास की जयंती पर सत्संग और भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। संबोधित करते हुए ऋषिपाल ने कहा कि संत कवि रविदास अपने प्रज्ञा के माध्यम से हिंदु धर्म को आलोकित किया। जाति भेद से धर्म का नाश होता है, प्रेम प्यार से समाज में एकता मजबूत होती है।

संत रविदास ने समाज को अपनी रचनाओं के माध्यम से यही शिक्षा दी। समाज प्रधान मुकेश कुमार ने सभी को संत रविदास और गुरु वाल्मीकि के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर सरपंच प्रीतम सिंह, पंचायत समिति सदस्या सरोजबाला, विनोद चावरिया, माडूराम शरबाती, देवीलाल धारीवाल, पवन कुमार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा गांव सीसवाल में सरपंच घीसाराम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

कृषि पैदावार बढ़ाने के लिए गुणवत्ताशील बीज जरूरी : प्रो. बीआर कम्बोज

घर में घुसकर हथियारों के बल पर 3 बहनों से छेड़छाड़, पुलिस ने किया मामला दर्ज

आदमपुर को बचा ले राम! एक दिन में मिले 136 संक्रमित