हिसार

रोडवेज नेता डाबला के पुत्र को रॉड़ व डंडों से हमला करके घायल किया

हिसार,
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के हिसार डिपो प्रधान सतपाल डाबला के पुत्र संजय को गत दिवस 5-6 लड़कों ने रॉड़ व डंडों से हमला करके घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यूनियन के डिपो सचिव अरूण शर्मा ने बताया कि डिपो प्रधान सतपाल डाबला का पुत्र संजय चिकनवास के सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल में चालक है। गत 31 जनवरी को वह बच्चों को छोड़कर लुदास गांव की ढाणी में सांय 3.30 बजे बस खड़ी करके अपने घर आर्यनगर जा रहा था कि बाईपास पुल के पास 20-22 वर्ष के लगभग 5-6 लड़कों ने उस पर रॉड़ व डंडों से हमला कर दिया। संजय ने पुलिस दिये बयान में कहा है कि उसी स्कूल के एक अन्य चालक से दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिस पर उसी चालक ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। संजय का कहना है कि उसी चालक ने उस पर हमला करवाया है परंतु चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। रोडवेज नेता के बेटे के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर कर्मचारियों ने रोष जताया है।
अरूण शर्मा के अनुसार इस संबंध में डिपो की ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो रोडवेज कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। बैठक में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य रामसिंह बिश्नोई, अरूण शर्मा, देवेन्द्र सिंह, कुलदीप पाबड़ा, सुखबीर सोनी, महेन्द्र माटा, धर्मपाल बूरा, दर्शन पातन व कपिल देव सहित अन्य भी उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सरकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी : सुरेंद्र सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

जाट आरक्षण आंदोलन : हिंसा व आगजनी के 4 दोषियों को 5—5साल की सजा—पढ़े विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों का बेमियादी धरना 65वें दिन भी जारी