हिसार

अर्बन एस्टेट के कम्युनिटी सेंटर में हुआ होलिका दहन

अग्रवाल सेवा समिति का होली मंगल मिलन समारोह कल

हिसार,
अग्रवाल सेवा समिति, अर्बन एस्टेट-।। के तत्वाधान में आज सायं अर्बन एस्टेट स्थित कम्युनिटी सेंटर में होलिका दहन का आयोजन किया गया। अग्रवाल सेवा समिति के प्रधान एन.के. गोयल के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवक्ता दुनीचंद गोयल ने बताया कि पं. स्वदेश शास्त्री ने पूजन करवाया। उसके बाद होलिका दहन किया गया। यजमान के रुप में उद्योगपति राकेश बंसल ने भाग लिया। इससे पूर्व क्षेत्र के हजारों लोगों ने विधि विधान से होलिका का पूजन किया। महिलाओं ने होलिका के गीत भी गाए।
होलिका दहन के मौके पर समाजसेवी पतराम राजलीवाला, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, वीरेंद्र गुप्ता, नीरज बंसल, आनंद प्रकाश गुप्ता, संजय डालमिया, नरेंद्र गोयल, समिति के सभी सदस्यों सहित नगर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति के प्रधान एन.के. गोयल ने बताया कि 10 मार्च को सायं 3 बजे अर्बन एस्टेट स्थित कम्युनिटी सेंटर में अग्रवाल परिवारों का होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें अग्रवाल परिवारों के सदस्य बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।

Related posts

सावधान आदमपुर! अभी तक मिल चुके है कुल 15 कोराना पॉजिटिव, 2 पॉजिटिव मरीज मिलने पर विभाग ने की स्क्रीनिंग शुरू

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिसार व मुफ्त कानूनी जागरूकता समूह (फ्लैग) ने किया पौधारोपण

गर्लफ्रेंड से मिलने दिल्ली गया, चुरा लाया फॉरच्यूनर, धरा गया