फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
पुलिस के सीआईए स्टाफ ने बाईक सवार नशा तस्कर को काबू करके उस से 1800 नशे के गोलियां और 150 नशे की शीशीयां बरामद की है। आरोपी गांव धौलू का रहने वाला है। बाईक पर सवार एक अन्य युवक भागने मेें कामयाब रहा।
मामले की जानकारी देते हुए सीआइए के कार्यकारी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नशीली दवाइयों की सप्लाई की जानी है। इस पर सीआइए की टीम ने गांव धोलू के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग आरंभ कर दी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को रूकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने पुलिस के इशारा मिलते ही भागने का प्रयास किया। टीम ने उनका पीछा किया तो तस्कर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। टीम ने धोलू निवासी एक युवक बलवान को काबू कर लिया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। मोटरसाइकिल से बरामद हुए प्लास्टिक के कट्टे से 150 शीशी नशीली दवाई व 1800 गोलियां बरामद की है।
बाद में भूना थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस पता लगाएगी कि नशीली दवाइयां कहां से लाई जा रही थी और कहां सप्लाई होनी थी।
फतेहाबाद जिले के पुलिस कप्तान दीपक सहारण ने क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है। आरोपी तस्कर बलवान की गिरफ्तारी इसी अभियान के तहत हुई है।