फतेहाबाद

जिला रेडक्रॉस सोसायटी जागरूकता पखवाड़ा चलाकर कर रही नागरिकों को नशा के दुष्प्रभाव बारे जागरूक

फतेहाबाद,
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गैर काूननी नशा निषेध दिवस पर जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। यह जागरूकता पखवाड़ा 10 जुलाई तक चलाया जाएगा। टीआई प्रोजेक्ट के मैनेजर संतोष कुमारी ने बताया कि जागरूकता पखवाड़ा में नशा मुक्ति गैरकानूनी अभियान के तहत आए हुए फस्र्ट ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशा समाज के लिए कितना खतरनाक है और नशे से परिवार व समाज बर्बाद हो होता है। उन्होंने यह भी बताया कि नशे के कारण ही एड्स की बीमारी भी फैलती है तथा नशा समाज को खोखला कर देता है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिकों को नशा जैसी बीमारी से दूर रहना चाहिए। उन्हेांने गांव पीलीमंदोरी व ढिग़सरा आदि गांवों में आमजन को नशा मुक्ति, रक्तदान करने और कोविड-19 के संक्रमण से बचाव बारे ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के प्रवक्ता पवन कुमार ने भी नशा मुक्ति बारे विस्तार से जानकारी दी।

Related posts

कोरोना वायरस बारे एसडीएम ने बुलाई अधिकारियों की बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk

लालासर साथरी में अंतरराष्ट्रीय मरुस्थलीकरण व सूखा के विरुद्ध संघर्ष दिवस पर कार्यक्रम 17 को : स्वामी सच्चिदानंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

एसडीएम ने स्लम एरिया में जरूरतमंदों को बांटा सूखा अनाज