फतेहाबाद हरियाणा

विकलांग से दिव्यांग बने,परंतु समस्याएं जस की तस

फतेहाबाद
विकलांग को भाजपा सरकार ने भले ही दिव्यांग का नाम दे दिया हो,लेकिन अपने अधिकारों को लेकर ये संघर्ष करने को मजबूर है। विकलांग अधिकार मंच के बैनर तले जिले के दिव्यांग एकत्र हुए और प्रशासन तथा सरकार के विरूद्ध नारेबाजी कर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। हरियाणा सरकार के नाम दिए गए इस ज्ञापन में दिव्यांगों ने अपनी मांगे सरकार के समक्ष रखी।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

ये है मांग
वर्ष 2016 में गठित किए गए विकलांग अधिनियम-2016 संबंधी नोटिफिकेशन जारी करने, विकलांग आयोग का गठन, विकलांगों को रैडक्रास द्वारा कृत्रिम अंग दिए जाने, सरकारी कार्यालयों में सीढिय़ों की बजाए रैंप बनाने तथा यूनिवर्सल कार्ड सहित दर्जनभर मांगे शामिल हैं।
क्यों किया प्रदर्शन
विकलांग अधिकार मंच के राज्य प्रधान ऋषिकेश राजली ने बताया कि वे कई बार सरकार के सामने उनके समक्ष आने वाली दिक्कतों को बता चुके हैं, मगर उनकी समस्या का समाधान नहीं पाया है। उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार उनकी समस्या का समाधान नहीं करती है तो वे अपने आंदोलन को बड़ा करेंगे और राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन किए जाएंगे।

Related posts

इनेलो का बंद: फतेहाबाद में नहीं दिखा असर, व्यापारियों ने ​नहीं दिया बंद में सहयोग

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएम विंडो की शिकायत निपटान प्रक्रिया की सभी नियुक्तियां रद्द, नए सिरे से होगी प्रबुद्ध नागरिकों की नियुक्तियां

चालु वर्ष में 2 लाख युवाओं को रोजगार देगी सरकार—नायब सिंह सैनी