फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया से अलीका मार्ग पर चलने वाली निजी बस चालकों की मनमर्जी के खिलाफ रोष जताते हुए छात्रों ने रोड जाम कर दिया। अलीका मार्ग पर जाम लगाकर छात्र धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया।
छात्रों ने आरोप लगाया कि निजी बस के चालक बस सर्विस नहीं दे रहे। रतिया अलीका के बीच नाममात्र बस सर्विस है और निजी बस चालक जानबूझकर बस सेवा ठप करते हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि बस चालक किराया भी पहले से 5 रुपये अधिक वसूल कर रहे हैं और बसों को ओवरलोड करके ले जाते हैं।
छात्रों ने आरोप लगाया कि यात्रियों से दुर्व्यवहार किया जाता है और विरोध करने पर बस चालक बसों को बंद करने की धमकी देते हैं। कई चालक शराब पीकर भी बस चलाते हैं। छात्रों ने मांग की है कि रतिया अलीका मार्ग पर 30 मिनट की बस सर्विस की जाए, किराया 10 रुपये किया जाए और चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोका जाए।
वहीं पुलिस की मौजूदगी में बस चालक ने आरोप लगाया कि परिचालक से छात्र के नाम पर कई युवक गुंडागर्दी करते हैं। बस का मनमर्जी से किराया देते हैं। चालक ने कहा कि जब तक इस तरह की गुड़ागर्दी पर रोक नहीं लगती वे बसें नहीं चलाएंगे। फिलहाल पुलिस ने जाम खुलवाकर दोनों पक्षों को बातचीत के जरिए समझाने का प्रयास किया है।