हरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर फूटा किसानों का गुस्सा, सीएम काफिले पर बरसाए डंडे

अंबाला,
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मंगलवार को किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। सीएम को काले झंडे दिखाने के दौरान पुलिस ने किसानों को रोकने के बल का प्रयोग किया तो किसान भड़क उठे। किसानों ने खट्टर के काफिले में शामिल गाड़ियों पर डंडे बरसाए। सीएम को काले झंडे दिखाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में कई किसानों की पगड़ियां गिर गईं।

किसान शांतिपूर्वक काले झंडे दिखा रहे थे, लेकिन पुलिस ने मुख्यमंत्री को दूसरे रास्ते से निकालने की कोशिश की। इससे किसान भड़क गए और उन्होंने गाड़ियों पर डंडे मारने शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री जिस गाड़ी में थे, उस पर भी डंडे मारे तो पुलिस ने रोका।

खट्टर अंबाला में नगर निगम चुनाव को लेकर बैठक करने आए थे। उसके बाद उन्हें भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा के समर्थन में जनसभा करनी थी। लेकिन, बैठक से निकलते ही किसानों ने उन्हें घेर लिया।

Related posts

फायरिंग करके ऑडी गाड़ी छीनी, पुलिस जुटी मामले की जांच में

Jeewan Aadhar Editor Desk

जींद उपचुनाव :भाजपा की जीत तय..कांग्रेस हुई मैदान से बाहर, अन्य दलों में नंबर 3—4 का मुकाबला—रामबिलास शर्मा

कार्यालय से 25 लाख रुपए की लूट, मारपीट कर हथियार के बल पर दिया वारदात को अंजाम