हिसार

बिजली के बिल नहीं बंटने पर विभाग ने बढाई तारीख,बिना जुर्माने के 15 तक भर सकते हैं बिजली बिल

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के जवाहरनगर क्षेत्र में बिजली बिलों की अंतिम तिथि तक विभाग द्वारा बिल ना बांटने पर उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिले। जिसके कारण उनको जुर्माने लगने का डर सता रहा हैं। बिल ना मिलने पर जवाहरनगर के अनेक उपभोक्ता विभाग के कार्यालय में उपमंडल अधिकारी धीरज कुमार से मिले और उन्होंने बताया कि बिल भरने की अंतिम तिथि 9 फरवरी थी लेकिन अभी तक उनको बिल ही नहीं मिले हैं जिसके चलते उन्हें जुर्माना लग गया हैं। लेकिन ये सब गलती विभाग व ठेकेदार की हैं। जिसके बाद उपभोक्ताओं की बात सुनने के बाद उपमंडल अधिकारी ने ठेकेदार से बात की और बिल न पहुंचाने का कारण जाना। इस पर ठेकेदार ने बताया कि बिल बांटने वाला कर्मचारी बीमार होने के चलते उपभोक्ताओं तक बिल नहीं पहुंच सके आगे से कोई शिकायत नहीं मिलेगी। इसके बाद एस.डी.ओ. धीरज कुमार ने बताया जिन लोगों को बिल नहीं मिले हैं वे कार्यालय से अपना बिल बनवाकर 15 फरवरी तक बिना जुर्माने के भर सकते हैं।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

एक आग्रह पर छोड़ दी धुम्रपान की 60 साल पुरानी आदत

नई सब्जी मंडी व अनाज मंडी में सफाई बारे कोताही न बरते अधिकारी, वरना होगी कार्रवाई : मेयर गौतम सरदाना

हिसार में सामुदायिक केंद्र बुकिंग बारे नए आदेश जारी