हिसार

चलती कार का फटा टायर, कार ग्रिल से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त—2 गंभीर रुप से घायल

हिसार,
फतेहाबाद—सिरसा हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास अचानक एक कार का टायर फट गया। टायर फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर ग्रील से टकरा गई। हादसे में दो गंभीर रुप से घायल गए। सूचना मिलते ही हाइवे पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, रिट्ज कार में सवार दो युवक फतेहाबाद से हिसार की तरफ आ रहे थे। हिसार बाईपास के स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास कार का अचानक टायर फट गया। टायर फटते ही कार ग्रिल से जा टकराई। ग्रिल से टकराते ही कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से निकाला। इस दौरान सूचना मिलते ही हाइवे पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। क्षतिग्रस्त कार को क्रैन की सहायता से हटा दिया गया है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सभी व्यापारी एकजुट, एसडीएम से मुआवजे के साथ जलनिकासी के स्थाई प्रबंध की हुई मांग—सतपाल भांभू

Jeewan Aadhar Editor Desk

विदाई समारोह में सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प

पीने के पानी पर भी डाका..परेशान ग्रामीण मिले अधिकारी से