हिसार,
भाजपा नेता व हिसार लोकसभा के सांसद बृजेन्द्र सिंह में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिए हैं। बृजेन्द्र सिंह ने खुद ही इसकी जानकारी एक वीडियो के माध्यम से दी है। वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें बुखार हुआ है, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया है।
वहीं उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि लोग ये समझ रहे हैं कि कोरोना चला गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी। इसलिए उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है, जिस कारण वे कुछ दिनों तक किसी से अपरोक्ष मुलाकात नहीं करेंगे।