हिसार

कुश्ती में पहलवान विकास जींद व संदीप कैथल बने सयुंक्त विजेता

आदमपुर (अग्रवाल)
सीसवाल धाम में शिव अखाड़ा समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर 11वां विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। शुभारंभ गांव सीसवाल के सरपंच घीसाराम लुगरिया और ढाणी सीसवाल के सरपंच जगदीश सैनी ने सयुंक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच एवं गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर बैनीवाल ने विशेष रूप से शिरकत की। कोच धर्मपाल सिहाग सिवानी बोलान, प्रदीप खारिया, सुभाष लोहान निडानी और सुमेर सिंह जींद की देखरेख में हुई स्पर्धा में प्रदेश भर से करीब 220 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

प्रतियोगिता में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपये का इनाम जींद के पहलवान विकास और कैथल के पहलवान संदीप को सयुंक्त रूप से मिला। इसी तरह 11 हजार रुपये की इनामी कुश्ती में पहलवान रवि गांधरा और हरदीप कैथल सयुंक्त विजेता बने। महिलाओं की कुश्ती में हिसार से डिंपल सैनी ने पायल सैनी, सोनिया कैथल ने ममता दादरी को हराया।

अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच एवं गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर बैनीवाल ने कहा कि वे इसी गांव में जन्में है तथा यहां अखाड़े की कमी है। शुरू में अभ्यास के लिए वे हिसार जाया करते थे। गांव में अखाड़ा बनने के बाद कोच और अन्य सुविधाएं वे मुहैया करवाएंगे। विजेता पहलवानों को मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ललित जाखड़, जिला पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश दांवा, कोच महावीर सिंह बैनीवाल, सरपंच अंतर सिंह ज्याणी, पूर्व सरपंच मोहर सिंह, अखाड़ा समिति प्रधान सतबीर सैनी ने नगद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालन भाविप अध्यक्ष देवीलाल सांवक व दलीप बैनीवाल ने किया। इस मौके पर उपप्रधान राजेंद्र ज्याणी, बलबीर पहलवान, ग्राम सचिव सुरेश कुमार, हवा सिंह सैनी, महेंद्र सिंह नैन, राजेश सैनी, छोटूराम दांवा, राधेश्याम सैनी, रोहताश अजमेर सिंह, राजेंद्र नैन, बबलू ढुकिया, महावीर धतरवाल आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

मैं डिस्पोजल हूं, इस्तेमाल के बाद क्यों सबकी आंखों से ओझल हूं ?

कांग्रेस मुद्दाविहीन व दिशाविहीन पार्टी : गायत्री

2.50 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के भी बढ़े दाम, जानिए आज कितना है भाव