लंदन
चैंपियंस ट्रोफी में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब सेमीफाइनल में उसे बांग्लादेश से भिड़ने की संभावना है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 191 रन पर समेट दिया। इस आसान से लक्ष्य को भारतीय टीम ने 38 ओवर में ही पूरा कर लिया। भारत की ओर से शिखर धवन से सबसे ज्यादा 78 रन का योगदान दिया। धवन ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का जमाया। शिखर के बाद कप्तान विराट कोहली ने नॉटआउट 76 रन बनाए। विराट ने इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का जमाया। शिखर धवन और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के 128 रन की साझेदारी हुई, जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुई।
इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। दोनों टीमों के लिए यह मैच क्वॉर्टर फाइनल की तरह था। इस बड़े मैच में साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में नजर आई और उसकी पूरी टीम 191 रन साधारण से टोटल पर बिखर गई। साउथ अफ्रीका की टीम ने ओपनर्स क्विंटन डि कॉक (53) और हाशिम अमला (35) की सधी हुई शुरुआत के बदौलत बिना विकेट गंवाए 76 रन जोड़ लिए। इसी स्कोर पर अमला आउट हुए, तो भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम पर अपना हमला तेज कर दिया।पहले झटके से उबरते हुए डि कॉक और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर 40 रन और जोड़े। इस बीच डि कॉक ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। यह डिकॉक के वनडे करियर की 14वीं हाफ सेंचुरी थी। लेकिन हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद डि कॉक खतरनाक होते, रविंद्र जाडेजा ने उन्हें बोल्ड कर भारत की झोली में दूसरी सफलता डोल दी। डि कॉक के आउट होने के बाद अफ्रीकी टीम बुरी तरह से बिखर गई और उसका कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका।
जीवन आधार न्यूज मोबाइल एप को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्ल्कि करे।
previous post