हिसार

आदमपुर हलके के घर—घर पहुंचा भाजमुयो


आदमपुर

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी महासंपर्क अभियान के तहत भाजमुयो के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में गांव सारंगपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। इस दौरान युवा मंडल अध्यक्ष पवन जैन ने कहा कि यह महासंपर्क अभियान 25 मई से 10 जून तक लगातार हर बूथ पर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों द्वारा चलाया गया। इस अभियान के तहत नए सदस्यों का भी पंजीकरण किया गया। केंद्र में भाजपा की सरकार को बने हुए 3 वर्ष हो चुके हैं। इन वर्षो के दौरान जनता के उत्थान के लिए भाजपा की केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। इस मौके पर सुग्रीव थालोड़, डा.रामसिंह, सुभाष बोस, सूबे सिंह, चंद्रमोहन गोयल, होशियार सिंह, सुमित, सुनील, राजेंद्र, प्रवीण, रविंद्र, प्रवेश, पंकज सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

13 हजार 344 बोतल अवैध देशी शराब सहित 1 गिरफ्तार, पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 13 लाख रुपए आंकी गई

हिसार: बिजनेस के बहाने व्यापारी को होटल में बुलाया और फिर…….

आखिर क्यों झूठ बोलते है भाजपा नेता, अधिकारी ने खोली पोल