चंडीगढ़,
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा है कि जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने हरियाणा के मंत्रियों पर साजिश के तहत मुख्यमंत्री बनने की चाहत में हरियाणा प्रदेश को जलाने का अरोप लगाया हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक मंत्री ने रोहतक में धरना शुरू करवाया और दूसरे मंत्री ने शादी समारोह में सार्वजनिक रूप से कहा था कि भाई अपनी सरकार नहीं हैं। इसलिए हो-हल्ला करते रहना हैं।
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि मलिक के इन आरोपों की केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर जज से उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए, ताकि सारी संचाई जनता के सामने आ सके। पिछले दिनों हरियाणा जलने से प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ था और अनेक निर्दोष लोगों की जान गई थी, जबकि 36 बिरादरी के भाई एकजुट हो कर देश व प्रदेश में व्यापार कर रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई एक छत के नीचे रह रहे है और हरियाणा में बहुत बडिय़ा आपसी भाइचारा है और 36 बरादरी के लोग एकजुट होकर रह रहे हैं। मगर कुछ राजनितिक लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए व वोट हथियाने के लिए राजनिति कर रहे है जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। बजरंग दास गर्ग ने कहा प्रदेश में व्यापारी व किसानों का चोली दामन का साथ है जिनका अनेक सालों से परिवारिक सम्बंध है जो हमेशा बना रहेगा। बजरंग दास गर्ग ने प्रदेश की जनता से आपसी भाइचारा बनाए रखने की अपील कि है और जो लोग प्रदेश में आपसी भाईचारा खराब करना चाहते है उनसे प्रदेश के हित में दूर रहने की जरूरत हैं।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे