आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली खुर्द में महाशिवरात्रि पर म्यूजियम और वैज्ञानिक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में भारतीय सभ्यता से जुड़ी 200 वस्तुएं और इतने ही वैज्ञानिकों की फोटो लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा.कृष्ण बैनीवाल ने रिबन काटकर किया जबकि अध्यक्षता नरसी बैनीवाल ने की।
पंचायत समिति सदस्य एवं आयोजक सतपाल चूलियन ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति से अवगत करवाना है। अतिथियों ने कहा कि पहले के समय हमारे पूर्वज किसी प्रकार जीवन व्यतीत करते थे और आपस में भाईचारा व प्यार-प्रेम भी था। लेकिन आज की पीढ़ी में नैतिकता की कमी है। हम हद से ज्यादा स्वार्थी और दिखावेबाज हो गए है। इसके साथ-साथ बच्चे के अंदर विज्ञान के प्रति जिज्ञासा पैदा हो और वैज्ञानिकों के बारे में भी जानने का मौका मिलता है। वालंटियरों द्वारा अवलोकन कर रहे दर्शकों को पुरानी सभ्यता व वैज्ञानिकों के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस मौके पर श्योनारायण, सतीश बैनीवाल, राजेश राधेश्याम, राजा नंबरदार, प्रवीण सहरावत, मा.ओमप्रकाश, रणसिंह, बलराज, राजेश बैनीवाल, सुभाष जांगड़ा, हनुमान खोखर, राजेंद्र नंबरदार, पोलू, विकास आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे