भिवानी हरियाणा

1 या 15 जुलाई को राजकुमार सैनी करेंगे नई पार्टी की घोषणा

भिवानी,
कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने ये साफ कर दिया कि वो 1 जुलाई या 15 अगस्त को वो नई पार्टी की घोषणा करेंगे। सैनी ने कहा कि अगर उन्हें मौक़ा मिला तो प्रदेश में बड़ा बदलाव किया जाएगा। ‘किसान, मज़दूर, रोजगार और आरक्षण को लेकर बड़ा बदलाव किया जाएगा। वे ऐसा बदलाव करेंगे कि देश के बाकि प्रदेश उनके मॉडल को अपनाने के लिए विवश हो जायेंगे। पूरे देश में बदलाव की एक क्रांति आ जायेगी।
इसके साथ ही सैनी ने इस दौरान अपने विरोधियों पर भी पलटवार किया। उन्होंने साफ किया कि वे किसी को आरक्षण देने के विरोध में नहीं है, बल्कि वे समाज में सभी को आरक्षण देने के पक्ष में है। बता दें हाल ही में राजकुमार सैनी ने ये एलान किया है कि वो जल्द ही वो बीजेपी को अलविदा कह देंगे और अपनी पार्टी बनाएंगे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

दो अंतरराज्जीय मादक पदार्थ तस्कर 10-10 वर्ष कारावास व एक-एक लाख रुपये जुर्माना के सजायाब

गुरुग्राम: नमाज के दौरान उपद्रव के बाद इलाके में तनाव, 6 गिरफ्तार

हरियाणा में गांधी—नेहरु परिवार की संपत्तियों की जांच के आदेश