हिसार,
पंचायती राज संस्थाओं की चुनी हुई महिला प्रतिनिधियों के लिए ‘क्षमता एवं संवर्धन कार्यक्रम’ पंचायत भवन में समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से किया गया।
सर्च संस्था के मास्टर ट्रेनर सरदानंद राजली ने बताया कि इस क्षमता संवर्धन कार्यक्रम में सैंकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यही है कि 1994 में पंचायती राज एक्ट बना था। उसको व्यवहार में उतार कर गांव व वार्ड को विकसित करना है। इस एक्ट में पंचायतों को बहुत शक्तियां दी गई है। उन शक्तियों को जनता के हित में इस्तेमाल करके अपने गांव व वार्ड को मजबूत बनाया जाना चाहिए। सत्ता का विकेन्द्रीकरण करके हम पंचायतों को और मजबूत कर सकते हैं। इससे गांव व वार्ड के कामों का बंटवारा करके ग्राम विकास के कार्यों में तेजी ला सकते हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में चार मास्टर ट्रेनर शामिल हैं, जिन्होंने अलग-अलग विषय पर पंचायती प्रतिनिधियों को क्षमता संवर्धन के लिए जागरूक किया। इस प्रशिक्षण शिविर का समापन लोक राज विकास समिति के जिला उपाध्यक्ष प्रेम खीचड़ ने किया। सर्च संस्था के राज्य निदेशक डा. शीशपाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। डा. महाबीर सिंह नारवाल, मा. रमेश चन्द्र, सरदानंद राजली आदि ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर लोकराज विकास समिति हरियाणा के मार्गदर्शक मास्टर रोहताश, अध्यक्ष सुशीला बहबलपुर, न्योली कलां सरपंच सुमन शर्मा, सरपंच रजनी तुर्किया, पनिहार सरपंच सहित बड़ी संख्या में निर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे