हिसार

एडीसी ने पांच बसें पकडक़र वसूला ढाई लाख रुपये जुर्माना

हिसार,
आरटीए एवं अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने शुक्रवार देर रात अवैध वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाते हुए पांच बसों को पकड़ा और उन पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना किया।
एडीसी एएस मान ने हिसार बस स्टैंड व मैय्यड़ टोल प्लाजा पर अवैध वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पांच ऐसी बसों को पकड़ा जिनमें से दो बसें बिना टैक्स जबकि तीन अन्य स्टैज कैरिज नियमों के उल्लंघन के साथ चल रही थीं। अतिरिक्त उपायुक्त ने मौके पर ही इन बसों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना लगाया। बस संचालकों द्वारा जुर्माना राशि अदा करने के बाद बसों को जाने दिया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में चल रहे व यहां से गुजरने वाले सभी प्रकार के अवैध वाहनों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अवैध वाहनों के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान के कारण अब जिला से ऐसे वाहनों का गुजरना बहुत कम हो गया है। जो वाहन देर रात अथवा गांवों के रास्ते बचकर निकलने का प्रयास करते हैं उन पर और अधिक शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए सभी उपमंडलों के एसडीएम की अध्यक्षता में भी टीमें गठित की गई हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

एडीसी मान ने कहा कि अवैध वाहन नियमों को दरकिनार करते हैं जिससे एक तो सरकार को राजस्व का नुकसान होता है, इसके साथ ही ओवरलोड वाहनों के कारण सडक़ समय से पहले क्षतिग्रस्त होती हैं और ऐसे वाहनों से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। इन सबके मद्देनजर अवैध रूप से चल रहे वाहन सरकार व प्रशासन के निशाने पर हैं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शादी में मेहमानों का स्वागत पौधे भेंट कर किया, मंडप में सात नहीं 11 फेरे लिए

पुरातत्व विभाग ने राखी गढ़ी में 201 लोगों को मकान तोड़ने के नोटिस दिए

Jeewan Aadhar Editor Desk

क्लेम व जुर्माना न भरने पर जमीन होगी नीलाम

Jeewan Aadhar Editor Desk