देश

घूस में पांच किलो मटर लेती महिला अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

ग्वालियर,
गोरखी स्थित नायब तहसीलदार की रीडर को एक थैले में पांच किलो मटर और चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि जिस समय लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई कर रही थी, उस समय नायब तहसीलदार गोरखी के बाहर चल रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल थे। टीम ने महिला रीडर के खिलाफ मामला दर्ज कर रुपए जब्त कर लिए हैं। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, गिरवाई निवासी फरियादी नंदकिशोर लोधी ने नायब तहसीलदार की रीडर द्वारा जमीन के नामांतरण के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। नंदकिशोर के परिवार में 20 बीघा जमीन का नामांतरण होना था। इसके लिए वह एक साल पहले नायब तहसीलदार कुलदीप कुमार दुबे की रीडर अनीता श्रीवास्तव से मिला था। उस समय उन्होंने फौती नामातंरण के एवज में दो हजार रुपए लिए थे। इसके बाद वह किसान को किसी न किसी बहाने से परेशान करती रहीं। नंदकिशोर के अनुसार, कभी कागज की कमी तो कभी बयान के नाम पर उसके नाते-रिश्तेदारों को बुलाती और वापस कर देतीं थीं। जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को नंदकिशोर को एक थैले में खेत की टूटी हुई पांच किलो मटर और 4 हजार रुपए लेकर रीडर अनीता श्रीवास्तव के पास भेजा था। इस दौरान योजना के अनुसार, लोकायुक्त की टीम नायब तहसीलदार कोर्ट के आसपास खड़ी हो गई थी। उन्होंने किसान से जैसे ही थैले लिए, लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

रेप के आरोप में पकड़े गए पति..पत्नियों ने किया थाने में हंगामा

अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत से शिकायत—जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

टेलीकॉम बाजार में मचेगा धमाल, BSNL 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने के करीब

Jeewan Aadhar Editor Desk