आदमपुर (अग्रवाल)
गांव किशनगढ़ से चूली बागडिय़ान जा रहे युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को नामजद करते हुए 2-3 अन्य के खिलाफ मारपीट व आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव किशनगढ़ निवासी सुनील कुमार 5 अप्रैल को रात करीब 9 बजे अपनी ढाणी से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम के लिए गांव चूली बागडिय़ान में राजेश बैनीवाल के पास जा रहा था। जब वह जोहड़ी इंट भट्ठा के पास पहुंचा तो 3-4 मोटरसाइकिलों पर 7-8 युवक सवार होकर गांव चूली बागडिय़ान की तरफ से आकर रास्ता रोका और कहने लगे यही सुनील है इसे मजा चखाना है। इतना कहते ही गांव चूली बागडिय़ान के भरत सिंह व उसके भाई सुनील, रविंद्र, राज व किशनगढ़ निवासी सुनील व 2-3 अन्य लडक़ों ने उसके साथ मारपीट की। भरत सिंह ने पिस्तोल दिखाकर कहने लगा इसे मारो जो बाकि सभी लडक़ो ने अपने हाथों मे लिए लाठी डंडो से हमला कर दिया। शोर सुनकर भट्ठा से लेबर को आता देखकर सभी आरोपी भाग गए। इस दौरान करीब 23 हजार रुपये थे जो लडाई-झगड़ा के दौरान मौका पर गिर गए या आरोपियों ने निकाल लिए। लेबर ने भाई संदीप को फोन करके मौके पर बुलाया औैर साधन का प्रबंध करके आदमपुर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी भरत सिंह, सुनील, रविन्द्र, राज, सुनील व 2-3 के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 341, 506 व आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
previous post