हिसार

हिसार के शिक्षक प्रो. आर. बास्कर को आईयूजीएस से मिला निमंत्रण

हिसार,
आईयूजीएस के महासचिव प्रो. स्टेनली सी. फिनेनी की ओर से गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के प्रो. आर. बास्कर को अंतर्राष्ट्रीय कार्य दल में भू-विज्ञान संग्रहों पर उप-आयोग पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इंटरनेशनल यूनियन ऑफ जियोलॉजिकल साइंसेज (आईजीयूएस) की स्थापना 1961 में हुई थी, जिसमें 121 राष्ट्रीय सदस्य थे। यह दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिक संगठनों में से एक है। यह मानव कल्याण के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं पृथ्वी विज्ञान में भागीदारी को प्रोत्साहित करता है तथा अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान परिषद (आइएसई) का सदस्य है। आईजीयूएस अन्य संगठनों के साथ विषय विशेष आयोगों, कार्य समूहों, पहल व संयुक्त कार्यक्रमों के माध्यम से काम करता है, जो कि पृथ्वी विज्ञान के अंतर्गत सरकारों, उद्योग और शैक्षणिक समूहों के लिए प्रत्यक्ष संबंध की भूगर्भीय अनुसंधान की एक विस्तृत श्रृंखला से संबंधित हैं।
यह कार्य समूह दुनिया के विभिन्न भागों व विभिन्न संगठनों तथा संस्थानों से प्रख्यात वैज्ञानिकों का प्रतिनिधित्व करता है। टीम का नेतृत्व डा. एंजेला एहलिंग फेडरल इंस्टीट्यूट फॉर जियोसाईंसिज एंड नेचुरल रिसोर्सेज, जर्मनी द्वारा किया जाता है। अन्य विशेषज्ञ नेशनल म्यूजियम स्कॉटलैंड, नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम लंदन, जियोलॉजिकल म्युजियम ऑफ दा जियोलोजिकल सर्वे ऑफ स्पेन, चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज, बुल्गारियान मिनरलोजिकल सोसायटी, गोरांजी इंस्टीट्यूट सेंट पीटर्सबर्ग, रूस, नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री, स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन, यूएसए तथा हसन आईआई यूनिवर्सिटी ऑफ कासाबलांका, मोरोको इसमें शामिल हैं। प्रो. आर. बास्कर कमीशन ऑन जियोसाइंस फॉर एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट, आईजीयूएस के जियोसाईंस एजुकेशन फील्ड ऑफिसर एवं कोरेसपोंङ्क्षडग सदस्य के रूप में पहले भी जुड़े हुए हैं।

Related posts

जन औषधि सप्ताह का आयोजन एक से सात मार्च तक : अनिल कुमार

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीसवाल में बहू-बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा

बालसमंद रहा पूर्ण बंद, लोगों ने घरों में रहकर किया समर्थन