हिसार

कला..शिक्षा..संस्कृति और संस्कार का अर्थ बना मदर्स प्राइड स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में उड़ान-2018 वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बच्चों की एक से बढक़र एक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में हर्षित बिश्नोई आई.आर.टी.एस. (भारत सरकार) ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जबकि अध्यक्षता चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा ने की।

मुख्य अतिथि ने बच्चों से स्वावलंबी, परिश्रमी व राष्ट्रभक्त बनने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय की प्रबंधन समिति को बधाई देते हुए अच्छे राष्ट्र निर्माण की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे पाने के लिए किस प्रकार कोशिश की जाए—इस पर विचार क​रना बेहद जरुरी है। लक्ष्य, लक्ष्य को पाने के लिए मार्ग का चुनाव, मेहनत और लग्न ही व्यक्ति को सफलता दिला सकेते है।

इस दौरान हर्षित बिश्नोई ने कहा कि हमें स्वच्छ भारत बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। साथ प्राकृतिक संसाधनों का काफी सोच—समझकर प्रयोग करना चाहिए। पानी, पैट्रो और बिजली का प्रयोग काफी देखरेख से करके हम पूरे सृष्टि को अनोखा उपहार दे सकते है। प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने के स्थान पर आने वाली पी​ढ़ी के लिए संजोय कर करना हमारा कर्तव्य है।

कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ। छोटे-छोटे बच्चों ने भंगड़ा, हिंदी, राजस्थानी, पंजाबी गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी पर कार्यक्रम के माध्यम से जहां महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया वहीं वर्तमान में बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर पेश किए गए नाटक ने उपस्थित जनों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

बच्चों ने बटर फ्लाई डांस, स्कैटिंग, रिंग डांस व योगा के माध्यम से अनेक हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि व अन्य ने विशिष्ट उपलब्धि पाने वाले खिलाडिय़ों, मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर सरपंच सुभाष चंद्र अग्रवाल, सरपंच अंतर सिंह, सरपंच प्रीतम सिंह, संचालिका मनीषा जांगड़ा, लक्ष्मी देवी, हिसार से डा.नरेंद्र गुप्ता, गोबिंद गोयल, छबीलदास कालीराणा, अधिवक्ता सतपाल भांभू, राकेश शर्मा, मुनीश ऐलावादी, राजेंद्र भारती, दिनेश गर्ग, राजीव शर्मा, डा. जयंत प्रकाश, विशाल मिश्रा, सुरेंद्र नूनिया, संजय गर्ग, डा.हरीश शर्मा, डा.हरेंद्र शर्मा, डा.सुरेंद्र बिश्नोई, डा.विनोद शर्मा, धर्मेंद्र जांगड़ा, ओमप्रकाश जांगड़ा, मुकेश गोयल, पवन जैन, आशीष सिंगला, रिम्पी पाहवा, अभिषेक बिश्नोई, रमन भादू, डा.सोनू सोनी, अलिशा गोयल, साहिल गोयल, कृष्ण दत्त धमीजा, राजकुमार ग्रोवर, राकेश मक्कड़, सूरज खेतरपाल सहित सैंकड़ों की सख्या में अभिभावक, विद्यार्थी व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

24 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

शिक्षा नीति 2019 पर दोबार विचार करे सरकारः एसोसिएशन

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने मंगाली में महिलाओं संग मनाया तीज महोत्सव