फतेहाबाद

गाड़ी सवार युवकों ने बाइक सवार से लूटे 6 लाख रुपये!

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पंजाब के एक व्यक्ति ने बीती रात रतिया क्षेत्र में गाड़ी सवार कुछ लोगों द्वारा 6 लाख रुपये लूटे जाने का आरोप लगाया है। व्यक्ति ने बताया है कि लोगों ने रतिया बस स्टैंड से उसे उठाया और गाड़ी में डालकर नथवान के पास ले जाकर जाकर उससे लूटपाट की, जबकि उसका बाइक भी नथवान के पास मिला है, जिस कारण मामला संदिग्ध माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार रतिया अस्पताल में उपचाराधीन घड़ियाल कोठी सुनाम निवासी लालचंद ने बताया कि 6 लाख रुपये उसे अपने रिश्तेदार को गांव मानावाली में देने थे, इसलिए वह रुपये लेकर शाम को बाइक पर अपने गांव से चल पड़ा था। उसने बताया कि रास्ते में एक गाड़ी उसका पीछा करती आ रही थी। जब वह रतिया पहुंचा तो रतिया के पुराना बस स्टैँड के पास गाड़ी में सवार लोगों ने उसे रुकवाया। आरोप है कि लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाया और नथवान के ठेके के पास ले गए, जहां उससे मारपीट कर 6 लाख रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि युवक की बाइक भी नथवान के पास से बरामद हुई है। यदि युवक को रतिया से उठाया गया है तो उसके बाइक का नथवान पहुंचना मामले को संदेहास्पद बना रहा है। पुलिस की छानबीन जारी थी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग, दहशतगर्त कैमरे में कैद

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिना प्रोपर्टी लाईसेंस के संपत्ति की खरीद-फरोख्त करने वालों पर प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

दड़ौली के सरकारी टीचर की रामसरा स्कूल में हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk