फतेहाबाद

कुलदीप बिश्नोई पर सीएम की टिप्पणी की प्रो.सम्पत सिंह ने की निंदा

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

पूर्व वित्तमंत्री प्रो.सम्पत सिंह ने आदमपुर में सीएम मनोहर लाल द्वारा कुलदीप बिश्नोई पर दिए गए बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद की एक गरिमा होती है। उन्हें शोभा नहीं देता कि वे किसी के पारिवारिक मामले में दखल देते हुए हल्की टिप्पणी करे। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई पर इतनी हल्की टिप्पणी करने का उन्हें कोई हक नहीं है।

प्रो.सम्पत सिंह ने कहा सीएम मनोहर लाल की कुलदीप बिश्नोई पर गई हल्की टिप्पणी से साफ होता है कि सत्ता का नशा उनके सिर पर चढ़कर बोल रहा है। इस नशे को प्रदेश की जनता 2019 के चुनावों में पूरी तरह से उतार देगी। उन्होंने कहा सीएम को राजनीतिक लोगोें का सम्मान करना चाहिए। राजनीतिक द्वेषता के चलते गलत और हल्की बात करना किसी भी नेता को शोभा नहीं देता।

भाजपा ने सूबे की जनता के छल—कपट और धोखे के अलावा कुछ नहीं किया। लोगों को सपने दिखाए और वोट हथिया लिए, वोट लेने के बाद भाजपा ने एक भी वर्ग का भला नहीं किया। इसका खमियाजा उसे अब चुनावों में सूद सहित चुकाना पड़ेगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

वादा पूरा नहीं किया तो ग्रामीण सफाई कर्मचारी बैठे धरने पर

शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान जलकर राख, करीब 10 लाख रुपए का हुआ नुकसान

जुआरियों की सेवा—पानी का अड्डा बना सिटी थाना, पुलिसकर्मी करते दिखे मेहमानबाजी