हरियाणा

मार्च के अंत प्रत्येक जिले में स्थापित होंगे मीडिया सेंटर

चण्डीगढ़,
हरियाणा के प्रत्येक जिले में मीडिया सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 10-10 लाख रुपये की राशि आबंटित कर दी गई है। इसके अलावा, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के साउंड सिस्टम को सुदृढ करने के लिए भी 10-10 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
यह जानकारी आज यहां पंचकूला में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री श्रीमती कविता जैन ने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में विभाग के महानिदेशक ने बताया कि प्रत्येक जिले में मीडिया सेंटर की स्थापना मार्च माह के अंत तक कर दी जाएगी और सभी जिलों में बेहतरीन मीडिया सेंटर स्थापित होंगे, जिनमें वाईफाई सुविधा, एलईडी, कम्प्यूटर, आरओ सहित अन्य सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के साउंड सिस्टम को सुदृढ करने के लिए भी 10-10 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत तकनीकी कर्मियों को नये उपकरणों की जानकारी भी दी जाएगी।
श्री सरो ने बताया कि विभाग की कार्य प्रणाली को सुदृढ करने के लिए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में पुरानी गाडिय़ों को भी कंडम किया जाएगा और नई गाडियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर पर भी सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने के लिए विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म प्रयोग किए जाएंगे।
बैठक में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुधांशु गौतम, अतिरिक्त निदेशक (प्रैस) राजीव खोसला, संयुक्त निदेशक (क्षेत्र) डा0 कुलदीप सैनी, संयुक्त निदेशक डा0 वेद प्रकाश और श्रीमती राजपन्नू सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

भाजपा सरकार पर जमकर बरसी किरण चौधरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

8 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीबीआई छापेमारी से कांग्रेसी नेताओं में रोष, बताया भाजपा प्रायोजित कार्रवाई