फतेहाबाद

ओह माय गॉड! ये कारण था ललित की हत्या का

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भूना के खैरी रोड पर हुए युवक के मर्डर मामले की गुत्थी सुलझा ली है। खुलासा हुआ कि युवक का मर्डर उसके ही एक फौजी दोस्त ने कुछ युवकों से करवाया था, क्योंकि युवक ने अपने फौजी दोस्त का विडियो उस समय बना लिया था, जब वह दोस्तों में प्रेमिका के बारे में बातचीत कर रहा था। भूना पुलिस व सीआईए की टीम ने इस मामले में शक के आधार पर भूना के ही एक युवक पिंटू उर्फ हरबान व फौज में काम करने वाले युवक को बीते दिन दबोचा और पूछताछ की तो उन्होंने सारा मामला खोल कर रख दिया।
डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि फौज से छुट्टी पर आए विनोद ने अपने दोस्त मंजीत घोड़ा व पिंटू को 16 वर्षीय ललित को मारने के लिए कहा था। जिसके बाद वे 22 तारीख को यूपी से असला लेकर आए और प्लान बनाया। इसके तहत घटना के दिन ललित को घर से बुलाया और खैरी रोड पर स्थित रजबाहे पर बैठकर कुछ देर बात की। इसके बाद उन्होंने ललित के मुंह पर कपड़ा लगाकर मारना चाहा और खेत की तारों में से खींचते हुए अंदर ले गए और वहां उसे दो गोलियां मार दी तथा शव वहीं छोड़कर भाग गए। हत्या के कारण के पीछे युवक ने पुलिस को बताया है कि विनोद का किसी युवती से अफेयर था और काफी समय पहले विनोद ने अपने दोस्तों में प्रेमिका से संबंध के बारे में बातें की तो ललित ने उनकी विडियो बनाकर लड़की को भेज दी थी, जिस पर विनोद उससे नाराज था। इसी के चलते उसने हत्या करवाई। पुलिस ने हत्या करने के आरोपी व साजिश में शामिल फौजी को काबू कर लिया है। तीसरे आरोपी घोड़े की छानबीन जारी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

स्कूल बस से टकराई टाटा एस, छात्र की बाजू कटकर हुई अलग

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा सरकार ने निजी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के इलाज की दरें निर्धारित की : बांगड़

गेहूं बिजाई के समय हुई पानी में कटौती—किसानों ने किया अधिकारियों का घेराव

Jeewan Aadhar Editor Desk