हिसार

घर की हालात सुधारने निकले बिक्रम की दर्दनाक मौत


हिसार

गीता कॉलोनी में छत्त से गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गांव किरतान निवासी बिक्रम हिसार में शीशे लगाने का काम करता था। सोमवार शाम को वह गीता कॉलोनी मेंं शीशे लगाने का काम कर रहा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह छत्त से नीचे गिर गया। लोगों ने उसे तुरंत समान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। उपचार के दौरन बिक्रम ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के बयानों के आधार पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
परजिनों के अनुसार उनकी आर्थिक हालात ज्यादा अच्छे नहीं थे। इसके चलते बिक्रम ने शीशे लगाने का काम सीखा था। बिक्रम शीशे के काम से पैसे कमाकर घर के हालात सुधारना चाहता था, लेकिन यहीं काम उसकी दर्दनाक मौत का कारण बन गया।

Related posts

मुख्यमंत्री ने दो लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा

आदमपुर में आने से पहले पिछली घोषणाओं को पूरा करे मुख्यमंत्री—रेणुका बिश्नोई

प्रत्येक व्यक्ति को पौष्टिक एवं पर्याप्त भोजन मिलना जरूरी : कुलपति कंबोज