फतेहाबाद

धरती मां और धरतीपुत्र के हक के लिए लड़ते रहेंगे: चौटाला

टोहाना (नवल सिंह)
रतिया रोड स्थित नई अनाज मंडी में पूर्व विधायक निशान सिंह की माता ज्ञान कौर की शोक सभा हुई। जिसमें इनेलो के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने भी शिरकत की। इस दौरान इनेलो सहित तमाम राजनीतिक दलो व गणमान्यो लोगो ने शोक सभा में पंहुचकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि माता ज्ञान कौर का आशीर्वाद मेरे सिर पर भी रहा है। उनका प्यार मुझे भी हर समय मिला और जितना दुख पूर्व विधायक निशान सिंह के परिवार को हुआ है उतना ही दुख मेरे को भी उनकी माता जी के जाने का हुआ है। इसके बाद उन्होंने कहा कि इनेलो ने सदैव किसानों के हक की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि 7 मार्च को दिल्ली में भीड़ एकत्रित करने का फैसला लिया है, ताकि किसानों को उनका हक मिल सके। उन्होंने कहा कि धरती मां और धरतीपुत्रों के हक के लिए सदैव लड़ते रहेंगे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सड़क हादसे में कार को लगी आग, चालक की जिंदा जलने से मौत

अतिक्रमण हटाने गए नप कर्मचारियों से मारपीट

पद्म पुरस्कारों (वर्ष 2021) के लिए आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त