फतेहाबाद

बस स्टैंड के समीप 15 लाख की 61.75 ग्राम हेरोइन के सहित युवक गिरफ्तार

आज कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर

फतेहाबाद,
एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद ने बस स्टैंड फतेहाबाद के समीप एक युवक को 61.75 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना शहर फतेहाबाद मे मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। मामले की जानकारी देते हुए एसआई टेकचंद ने बताया कि पुलिस टीम गस्त करते हुए बस स्टैंड की तरफ आ रही थी। जब पुलिस बस स्टैंड फतेहाबाद के समीप पहुची तो वहा पर एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा था। तभी युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वहां से भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को मौके पर काबू कर लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुग्रीव निवासी गांव लालवास बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 61.75 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामले की आगामी जांच कर रहे बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई वेदपाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर नशे से जुड़े लोगों की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

Related posts

पोषण अभियान का संदेश लेकर मोबाइल जागरूकता वैन जिला के विभिन्न गांवों में पहुंचीं

Jeewan Aadhar Editor Desk

युवा पीढ़ी को बचाने के लिए प्रवीण काशी को मिला भारी जनसमर्थन, सिरसा—फतेहाबाद को स्पेशल जोन घोषित करने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

शराब मामला : फतेहाबाद और सिरसा की फर्मों पर लगा 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

Jeewan Aadhar Editor Desk