जॉब देश

एनडीए 390 पदों के लिए आवेदन आंमत्रित

संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए 390 पदों के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं। इच्छूक योग्य अविवाहित 30 जून सायं 6 बजे तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस बार आर्मी के 208, नौसेना के 55 और वायुसेना के 72 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया है।
आयु सीमा— आवेदन के लिए प्रार्थी का 2जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2002 के बीच जन्मा होना जरूरी है।

शैक्षणिक योग्यता—
आर्मी के लिए आवेदन के लिए प्रार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं होना जरूरी है। जबकि वायुसेना और जलसेना में आवेदन के लिए प्रार्थी का मैथ और फिजिक्स विषय के साथ मान्यता प्राप्त 12वीं पास होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया— सभी आवेदकों को लिखित परीक्षा, मनोवैज्ञानिक परीक्षा और एप्टीटूयट परीक्षा और अन्य टैस्टस में पास होना जरूरी।

फीस— सामान्य और ​अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 100रूपये है, जबकि एससी/एसीटी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्ल्कि करे।

Related posts

पेट्रोल—डीजल जीएसटी के दायरे में लाने में जुटी सरकार, अगली बैठक में घोषणा की संभावना

इकबाल अंसारी बोले, ‘हनुमान जी को गुस्सा आ गया तो नेपाल का पता भी नहीं चलेगा कि वह गया कहां’

सपना चौधरी हुई Bigg Boss से बाहर

Jeewan Aadhar Editor Desk